Thursday, September 17, 2009

समझाइश के संग सख्ती

राजसमंद। आखिर शहर में चलने वाले टैम्पो-ऑटो के कई चालक बुधवार को वर्दी पहन विशेष पहचान के साथ सडक पर निकले। इधर, यातायात व पुलिस महकमे ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कहीं समझाइश तो कहीं सख्ती जारी रखी।
यातायात पुलिस आगामी दिनों में भी अपनी कार्रवाई यथावत जारी रखेगी। हालांकि ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों ने राजसमंद प्रवास पर आए जनजाति विकास मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया से मिलकर कुछ दिनों की मोहलत दिलाने की मांग की, लेकिन पुलिस अधीक्षक के बुलाने के बावजूद प्रतिनिघियों के कार्यालय नहीं पहुंचने के कारण मांग को जिला प्रशासन ने ठुकरा दिया है।
यातायात व पुलिस विभाग ने साझी कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन कर सनवाड टैम्पो स्टैण्ड, कांकरोली बस स्टैण्ड व जेके मोड पर सुबह कार्रवाई शुरू की। ऑटो यूनियन की ओर से वर्दी तैयार कराने के लिए दस दिन की मांगी गई मोहलत समाप्त होने का तर्क देते हुए टीमों ने एक-एक कर कई चालान बनाए व जुर्माना राशि वसूली।
ऑटो यूनियन ने सौंपा ज्ञापनउधर, कार्रवाई के विरोध में बिना निर्घारित वर्दी वाले चालकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पूरी वर्दी की बजाय शर्ट पहनने की मोहलत देने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस मांग को ठुकरा दिया। ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों ने तर्क दिया कि ईद का त्योहार आने के कारण वर्दी सिलवाने में दिक्कत आ रही है। इस पर उन्होंने कुछ दिनों के लिए कार्रवाई में फोरी राहत देने का आश्वासन दिया। हालांकि उन्होंने पाबंद किया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मंत्री ने घुमाया फोनसर्किट हाउस में विश्राम एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान ऑटो यूनियन के पदाघिकारी सख्ती में कमी का आग्रह करने पहुंचे। इस पर मालवीया ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर एक तारीख तक राहत देने के लिए कहा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने यूनियन प्रतिनिघियों को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया। मंत्री ने भी पांच प्रतिनिघियों को कार्यालय पहुंचने के लिए कहा, लेकिन कोई प्रतिनिघि अधीक्षक कार्यालय नहीं पहुंचा। इस पर कार्रवाई जारी रखने का निर्णय किया गया।
ठेलों के भी बने चालानयातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि सडक के बीच ठेले खडे कर आवागमन बाघित करने वाले ठेला चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब दो दर्जन से अघिक ठेला चालकों का चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।
मंत्रीजी का फोन आने के बाद हमने ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। इसलिए कार्रवाई पहले की तरह जारी रहेगी। वर्दी के लिए अब कोई मोहलत नहीं दी जाएगी।डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
ईद तक समझाइश के साथ सख्ती का दौर जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।योगेश चौहान, यातायात प्रभारी, राजसमंद

No comments: