Tuesday, September 1, 2009

विकलांगों को मिलेंगे कृत्रिम उपकरण और रोडवेज पास

राजसमंद। कांकरोली स्थित कुमावत समाज के नोहरे में 11 और 12 सितम्बर को आयोज्य विकलांग कल्याण शिविर में जिले के 3442 चिह्नित विकलांगों को कृत्रिम उपकरण और रोडवेज पास जारी किए जाएंगे।
इस शिविर में जन सेवा संस्थान नई दिल्ली के विशेषज्ञ विकलांगों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम उपकरण देंगे। असहायों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम उदयपुर के आगार प्रबंधक एसएल यादव को विकलांगों को नि: शुल्क रोडवेज पास जारी करने के लिए पत्र लिखा गया है।
किसे कहेंगे विकलांग!ऎसे व्यक्ति, जिन्हें मेडिकल बोर्ड की ओर से 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम घोषित किया गया हो, वह विकलांग की श्रेणी में आता है।
नि:शक्तों को परखेंगे विशेषज्ञजिले की सातों पंचायत समितियों के चिह्नित कुल 3442 विकलांगों का परीक्षण जन सेवा संस्थान नई दिल्ली से आए विशेषज्ञ करेंगे। विशेषज्ञ जांच के बाद उन्हें कृत्रिम उपकरण देंगे। दो दिवसीय इस शिविर के पहले दिन कुंभलगढ, भीम, आमेट और दूसरे दिन रेलमगरा, खमनोर, राजसमंद और देवगढ पंचायत समितियों के विकलांगों का परीक्षण होगा।
कहां कितने असहाय!जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायती राज संस्थाओं की ओर से सर्वे के दौरान कुल 3442 विकलांगों को चिह्नित किया गया है। इसमें भीम के 712, आमेट के 336, रेलमगरा के 439, खमनोर के 155, देवगढ के 666, कुंभलगढ के 675 और राजसमंद के 459 असहाय शामिल हैं।
जांच के बाद मिलेगा उपकरणजन सेवा संस्थान के प्रबंधक डॉ. शरद रंगा के साथ यहां आने वाली विशेषज्ञों की टीम असहायों का गहनता से परीक्षण करने के साथ ही उन्हें आगामी महीनों में ट्राईसाइकिल, कैलीपर्स, बैसाखी और श्रवण यंत्र आदि वितरित करेगी।
शिविर में अधिक से अधिक असहाय लाभ पहुंचाने के लिए तहसीलदारों व उपखंड अधिकारियों को प्रचार-प्रसार के लिए सूचित कर दिया गया है। -अशोक कुमार शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी

No comments: