Monday, September 7, 2009

पुलिस के बर्ताव पर गुस्सा

राजसमंद। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से जारी आन्दोलन के 63वें दिन सोमवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया। अध्यक्ष बार एसोसिएशन व संघर्ष समिति संयोजक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सभी प्रवेश द्वारों को बंद रखा।
मांग को लेकर यहां कई अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे। पुुलिस के दुव्र्यवहार पर संयोजक रामचंद्र देवपुरा, अध्यक्ष यशवंत शर्मा व सचिव अतुल पालीवाल ने रोष प्रकट किया।
अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस बीच, कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई। सचिव अतुल पालीवाल ने कहा कि आगामी दिनों में सरकार को राजस्व देने वाले विभागों को बंद करवाया जाएगा।
सह सचिव दीपक पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार की नींद उडाने के लिए आगामी दिनों में कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों से वार्ता व उनका घेराव शामिल हैं। तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे यशवंत शर्मा, बसंत कुमार, अजीत सिंह, रमेश पालीवाल, बहादुर सिंह चारण तथा महेन्द्र सोनी सहित कई अधिवक्ताओं ने आगामी दिनों आन्दोलन को उग्र रूप देने की बात कही।

No comments: