केलवा। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केलवा पुलिस ने बुधवार शाम माण्डावाडा गांव में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान प्लास्टिक के कट्टों में भरा करीब 38 किलोग्राम डोडा- पोस्त जब्त करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सीपी शर्मा के साथ गांव में छापे की कार्रवाई के दौरान माण्डावाडा निवासी नाथू सिंह (56) पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत से प्लास्टिक के कट्टे में भरा 12 किलो 900 ग्राम, केसर सिंह (50) पुत्र दूले सिंह राजपूत से 11 किलो 200 ग्राम, दौलत सिंह (50) पुत्र भंवर सिंह राजपूत से 3 किलो 370 ग्राम तथा भंवर सिंह (60) पुत्र चमन सिंह राठौड से 9 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 8/15 व 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सीपी शर्मा के साथ गांव में छापे की कार्रवाई के दौरान माण्डावाडा निवासी नाथू सिंह (56) पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत से प्लास्टिक के कट्टे में भरा 12 किलो 900 ग्राम, केसर सिंह (50) पुत्र दूले सिंह राजपूत से 11 किलो 200 ग्राम, दौलत सिंह (50) पुत्र भंवर सिंह राजपूत से 3 किलो 370 ग्राम तथा भंवर सिंह (60) पुत्र चमन सिंह राठौड से 9 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 8/15 व 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment