Wednesday, September 16, 2009

पशु मेले में उमडी खरीदारों की भीड

नगर पालिका आमेट की ओर से रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित पांच दिवसीय पशु मेले के पहले दिन सोमवार को पशु खरीदारों की भीड रही। मेले में पहले दिन से ही रंगत दिखाई देने लगी।
क्षेत्र के अलावा मारवाड इलाके, रायपुर, गंगापुर व कोटा आदि से भी पशुओं के आने का क्रम जारी है। दूर-दराज के क्षेत्रों से आए पशुपालकों में पशुओं की खरीद व बिक्री को लेकर उत्साह है।
मेले में मौत का कुआं, सर्कस, डोलर, चकरी व ड्रेगन सहित मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं। मेले में शृंगार, सौन्दर्य प्रसाधन के साथ ही मनिहारी बाजार में महिलाओं व युवतियों की भीड रही। रात में पालिका रंगमंच पर बाल स्वरूप और उनकी पार्टी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्हें देख दर्शक झूम उठे। मेले को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी अध्यक्ष रतन सिंह राठौड व अधिशासी अधिकारी बृजेश राय व्यवस्था में जुटे हैं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है।

No comments: