Monday, September 21, 2009

जश्ने-ईद पर खुशियां अपार

राजसमंद। जिले में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों में बडी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने ईद
की नमाज अदा की। दिनभर लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की बधाइयां दीं। जिला मुख्यालय पर ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से
ही लोग नए परिधानों में सज धज गए। समुदाय के सैकडों लोग सुबह नौ बजे हुसैनी चौक से सामूहिक रूप से गारियावास रोड स्थित ईदगाह पहुंचे। वहां शहर
काजी मोहम्मद इश्हाक ने नमाज अदा करवाई। कांकरोली सलूस रोड स्थित मस्जिद पर भी ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी ने देश में अमन
चैन की दुआएं मांगी। ईद के मौके पर लोगों ने एक दूसरे का सिवइयां और खीर खिला कर मुंह मीठा करवाया। बच्चों ने ईदी के पैसों से चॉकलेट और खिलौने
खरीदे।
सुरक्षा बंदोबस्तप्रशासन ने शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए। राजनगर बसस्टैण्ड, ईदगाह व हुसैनी चौक में पर्याप्त पुलिस जाब्ता
तैनात किया गया। शहर में दिनभर पुलिस के जवानों ने गश्त की।
देवगढ । चांद के दीदार होने पर नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार उमंग के साथ मनाया और खुदा से ईबादत कर
देेश में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर सुबह नौ बजे छोटे-छोटे बच्चों, युवकों एवं पुरूषों ने नए वस्त्र पहन शहर काजी के साथ जुलूस के रूप में
ईदगाह पहंुचे और ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद खुतबा पढा गया। छीपों की मस्जिद में छीपा समुदाय के लोगो को नमाज अदा की।
खमनोर । कस्बे में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद पर्व परम्परागत रूप से मनाया। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी। इस अवसर पर
समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की।
कुंभलगढ उपखण्ड मुख्यालय केलवाडा में मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान स्थित ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद की नमाज अदा की। लोगों ने एक दूजे से गले
मिले और ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सामूहिक रूप से पीर सा की दरगाह पर चादर चढाई एवं फातेहा पढी। मौलाना दाऊद नूरी ने इदरी नमाज अदा
करवाई।
लसानी । रहमतों व बरकतों का महीना समाप्त होने के बाद सोमवार को मुस्लिम भाइयों ने ईद मनाई। सुबह मुस्लिम समाज के लोग रहमुतुल्लाह की दरगाह पहं
ुचे जहां सामूहिक नमाज अदा कर सुख चैन की दुआएं मांगी। एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद भी दी।
लावासरदारगढ । ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह नौ बजे स्थानीय मनोहर सागर के पास नाले वाले बाबा की दरगाह पर सामूहिक नमाज
अदा की गई और लोग एक-दूसरे के गले मिले।
मिष्ठान्न से महके घरकुंवारिया । कस्बे में ईद का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग तकिया चौक पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में सदर
बाजार होते हुए मस्जिद पहंुचे। वहां पर मौलाना अशफाक अहमद ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। बाद नमाज एक दूसरे को गले लगा कर ईद की
शुभकामनाएं दीं। घरों पर सिवइयां व विभिन्न मिष्ठान्न बनाए गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के घरो पर जाकर शुभकामनाएं दीं। कस्बे के रेलवे
स्टेशन बस्ती में भी ईदगाह पर मौलाना इरफान चिश्ती ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई।
नाथद्वारा । शहर में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। फौज मोहल्ला स्थित मस्जिद पर सुबह सभी मुस्लिम भाइयों ने श्वेत वस्त्र धारण कर विशेष नमाज अदा
की, जिसमें बच्चों से लेकर बूढे तक शरीक हुए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नारायणलाल मीणा, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर तथा अन्य
जनप्रतिनिघि भी वहां पहंुचे व आपस में गले मिलकर सभी को मुबारकबाद दी। घरों में सिवइयां बनाई गई व खुशियां मनाई गई।
रेलमगरा। रेलमगरा के ईदगाह पर सुबह नौ बजे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। बाद में सभी एक-दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी।
ईद के अवसर पर समुदाय के लोगों ने नूतन परिधानों में सज-धजकर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। इसी तरह दरीबा, गमेरपुरा, सांसेरा, कोटडी,
जगपुरा में भी ईद की नमाज अदा की गई।
देलवाडा। कस्बे में ईद-उल-फितर का त्यौहार मुस्लिम भाइयों ने उत्साह व उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ईदगाह पर विशेष नमाज अदा की गई।
भीम। जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल
मुबारकबाद दी।

No comments: