Monday, September 7, 2009

पुलिस के पहरे में पढाई

खमनोर। कस्बे के महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद उपजे तनाव के बाद सोमवार को पुलिस पहरे में शिक्षण कार्य चला। हालांकि रविवार को दोनों गांवों के प्रबुद्धजनों की सुलह वार्ता के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
घटना के तीसरे दिन शिक्षण कार्य पूरे दिन पुलिस की निगरानी में सुचारू रूप से चला और छात्र संख्या भी सामान्य रही। इधर, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान ने सोमवार को छात्रों व अभिभावकों के साथ ग्रामीणों से मामले का शंातिपूर्ण हल निकालने की अपील की। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अपना ध्यान अध्ययन कार्य में लगाएं।
सोमवार को विद्यालय का माहौल शांतिपूर्ण रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर विद्यालय के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।रामरतन, थानाघिकारी, खमनोर

No comments: