Thursday, September 17, 2009

नारे लगाए-प्रदर्शन

राजसमंद। जेके टायर के निलम्बित कर्मचारियों के नेतृत्व में जेके टायर एम्प्लाइज यूनियन इंटक की ओर से चलाया जा रहा धरना-प्रदर्शन गुरूवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। निलम्बित कर्मचारियों की बहाली और श्रम संगठन की मान्यता के लिए चुनाव कराने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने दोपहर दो बजे प्रबंधन की नीतियों और सीटू-प्रबंधन के बीच श्रमिकों के लिए किए गए करार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी का दौर करीब आधे घंटे तक जारी रहा।
इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने धरने के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा को सूचना देकर शरारती तत्वों को पाबंद करने का आग्रह किया है। धरना-प्रदर्शन राजू चौहान, शंकरलाल जाट, रूपसिंह चुण्डावत, एन.के. मिश्रा, भूपेश कौशिक, वीरेन्द्र मिश्रा, अशरफ अली के नेतृत्व में जारी रहा।
बदली श्रमिकों को निकालाइधर, जेके प्रबंधन ने पिछले दिनों जिन 19 बदली श्रमिकों को बन्द किया था, उन्हें गुरूवार को नौकरी से निकाल दिया। इसकी जानकारी मिलने पर इंटक समर्थकों में प्रबंधन के प्रति रोष फैल गया।
बैठकयूनियन कार्यालय में महामंत्री महेश सोलंकी की अध्यक्षता में इंटक पदाघिकारियों की बैठक हुई। इसमें वर्तमान में चल रहे धरना-प्रदर्शन की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

No comments: