Monday, September 14, 2009

युवक की मौत

राजसमंद। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर राजनगर थाना क्षेत्र में भगवान्दा के पास सोमवार दोपहर टायर फटने से एक कार पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सडक किनारे उलट गई। दुर्घटना में कार के गेट से कार सवार युवक की गर्दन कट कर अलग हो गई।
हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। भगवान्दा स्थित तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक कल्याण सिंह (35) दोपहर लगभग दो बजे कार में सवार होकर राजनगर की ओर आ रहे थे। भगवान्दा के निकट अचानक कार का अगला टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद सडक किनारे पलट गई। हादसे में कार के गेट की चपेट में आने से कार सवार कल्याणसिंह की गर्दन कट कर अलग हो गई।
पलट कर फिर खडी हुईप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टायर फटने के बावजूद कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पुलिया से टकरा कर उलटने के बाद वह वापस खडी हो गई। दुर्घटना में कार के शीशे इधर-उधर बिखर गए और ऊपरी हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
लगी वाहनों की कतारहादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड इकटी हो गई जिससे राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। इससे सडक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। शव अस्पताल ले जाने के बाद जाम खुल गया।
आधा घंटे बाद कफन लेकर पहुंची पुलिसपुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद भी वह आधा घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण शव सडक किनारे खुला ही पडा रहा। पुलिस जब बहुत देर तक नहीं पहुंची, तो स्थानीय लोगों की मदद से शव चिकित्सालय ले जाया गया। शव वहां जाने के बाद पुलिस कफन लेकर मौके पर पहुंची।

No comments: