Sunday, September 20, 2009

आग से करीब 50 क्विण्टल लकडी व दस क्विण्टल कंडे जल गए

राजसमंद। जिले में शनिवार व रविवार को आग लगने से दो अलग-अलग हादसे हुए। जिला मुख्यालय के करीब
रामेश्वर महादेव मंदिर के पिछवाडे में स्थित लकडी के गोदाम में रविवार शाम आग लगने से करीब 50 क्विण्टल
लकडी व दस क्विण्टल कंडे जल गए, वहीं पीपली अहिरान के प्रेमपुरा गांव में एक विधवा के मकान में लगी आग से
घर में रखा सामान जल कर राख हो गया।
लकडी के गोदाम में आग राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित लकडी के गोदाम में रविवार शाम आग लग गई।
आग की चपेट से गोदाम में रखी करीब 50 क्विण्टल बबूल की लकडी और 10 क्विण्टल कंडे स्वाहा हो गए।
तपिश से छत भी धराशायी हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मचारियों ने कडी
मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार मंदिर के पीछे स्थित गोदाम में शाम चार बजे आग
लग गई।
गोदाम से धुआं निकलता देख मंदिर प्रबन्ध समिति के मुनीम बालकृष्ण नंदवाना ने इसकी जानकारी कमेटी अध्यक्ष
जगदीश लड्ढा को दी। इस बीच ट्रस्टी सत्येन्द्र बडोला ने दमकल कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। सूचना
मिलने के बाद चालक किशन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तीन फायर मैन गोवर्द्धनलाल, रण सिंह व रमेशलाल
कुमावत ने करीब डेढ घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लकडी और कंडे राखसहीसमय पर सूचना मिलने तथा दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग पर काबू तो कर लिया गया, लेकिन
इसकी चपेट से बबूल की लकडी व कंडे राख हो गए। ट्रस्टी बडोला ने बताया कि घटना के वक्त गोदाम में लगभग 50
क्विण्टल बबूल की लकडी और 10 क्विण्टल कंडे रखे थे।
छत धराशायीगोदाम में लगी आग का स्वरूप इतना विकराल था कि उसकी लपट से दीवारों में दरारें पड गई। इतना ही नहीं इसकी
तपिश से छत धराशायी हो गई। यह सौभाग्य था कि घटना के वक्त कोई गोदाम में नही था अन्यथा बडा हादसा हो
सकता था।
आग से सामान राखकुंवारिया। समीपवर्ती पीपली अहीरान ग्राम पंचायत के प्रेमपुरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक विधवा के
घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।
कुंवारिया थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि प्रेमपुरा निवासी सोहनी देवी पत्नी नानालाल भील शनिवार को
मजदूरी के लिए गई थी। इस बीच उसके घर में आग लग गई। लपटें और धुंआ देखकर आसपास के कई ग्रामीण मौके
पर दौडे आए। ग्रामीणों ने समीप की तलाई से पानी लाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से महिला के घर का सारा घरेलू सामान, कपडे, बिस्तर आदि सामान जल कर स्वाह हो गया व मकान
के भीतर छत की पटि्टयां भी गर्मी के कारण दरक गई। उन्होंने बताया कि महिला का पुत्र भी घटना के वक्त मजदूरी
के लिए गया हुआ था। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कर जांच आरंभ की।
शुभ दिन होने से की थी लिपाईमहिला सोहनी भील ने बताया कि शनिवार को नवरात्रा स्थापना होने के मद्देनजर शुभ दिन को देखते हुए घर के कच्चे
आंगन में मिट्टी से लिपाई की थी। वह ट्रैक्टरों में रेत भरने का कार्य करती है।
खाने के फांकेआग की घटना में सारा घरेलू सामान जलकर राख हो जाने से अब उसके एवं बेटे के लिए खाने के फांके पड गए हैं।
पीपली अहीरान ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष माधवलाल अहीर व ग्राम पंचायत की ओर से महिला को गेहूं देने का
आश्वासन दिया है।

No comments: