Wednesday, September 16, 2009

श्रमिकों की सूची मांगी

राजसमंद। जे. के. टायर इंडस्ट्रीज में स्पष्ट बहुमत के लिए चुनाव कराए जाने को लेकर सोमवार को उदयपुर स्थित संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय में श्रमिक संगठन इंटक, सीटू व जेके प्रबन्धन की वार्ता हुई। वार्ता में आयुक्त सुमन ने प्रबन्धन से उनके कारखाने में कार्यरत श्रमिकों की सूची मांगी। इस पर प्रबन्धन ने अधिकारी को उनके यहां स्थायी 1393 श्रमिकों की सूची उपलब्ध करवाई। आयुक्त को महज स्थाई श्रमिकों की लिस्ट उपलब्ध करवाने पर इंटक यूनियन ने असंतोष व्यक्त किया।
इंटक ने कहा कि कारखाने में करीब 600 बदली श्रमिक भी कार्यरत हैं जिन्हें इंडस्ट्री की ओर से सीधा भुगतान किया जाता है। इंटक संगठन ने आयुक्त को बदली श्रमिकों की लिस्ट भी उपलब्ध करवाने की बात कही। इस पर अधिकारी ने प्रबन्धन को दो दिनों में बदली श्रमिकों की लिस्ट कार्यालय भिजवाने को कहा। इंटक के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह राव ने बताया कि वार्ता में राजस्थान इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश व्यास, जिंक फेडरेशन सचिव प्रकाश श्रीमाल व अध्यक्ष बंशीलाल जोशी आदि मौजूद थे।
तीसरे दिन भी धरना जारीइधर, विभिन्न मांगों को लेकर इंटक संगठन ने तीसरे दिन भी धरना यथावत रखा और प्रबन्धन से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। इंटक सचिव पूर्णाराम चौधरी ने कहा कि सीटू व प्रबन्धन चुनाव पर सहमति नहीं जता रहे हैं। धरने में रणजीत सिंह, माधव सिंह चूण्डावत, फतहसिंह चौहान, भगवत सिंह चौहान, भंवरलाल कुमावत, लक्ष्मण सिंह चारण, जगदीश सिंह राठौड तथा हीरालाल सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

No comments: