Thursday, September 17, 2009

बहुमत निर्धारण के लिए हम तैयार-सीटू

राजसमंद। जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू की राजसमंद इकाई के महामंत्री बंशीलाल कलाल ने कहा है कि जेके टायर में सीटू श्रम विभाग के नियमानुसार बहुमत निर्घारण के लिए चुनाव कराने को तैयार है, लेकिन इंटक श्रम नियमों का उल्लंघन कर रही है। कलाल गुरूवार को यहां पुरानी कलक्ट्रेट रोड स्थित सीटू कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि 22 वर्षो में सीटू ने श्रमिकों की रजामंदी से छह करार करवाए हैं। सीटू के सचिव पी.एन. यादव ने इंटक पर श्रमिकों में फूट डालने का आरोप लगाया।
कोषाध्यक्ष मुरलीधर माली ने इंटक पर 14 जुलाई को गेट मीटिंग के दौरान हालात बिगाडने का आरोप लगाया। इसके अगले दिन शांतिपूर्ण माहौल बहाल करने के लिए उपखण्ड अघिकारी कार्यालय में वार्ता हुई थी। यहां सीटू, जेके प्रबंधन और इंटक ने शांति बनाए रखने की सहमति दी थी। उन्होंने फिर आरोप लगाया कि इंटक ने 18 अगस्त को श्रम आयुक्त के पत्र की अवहेलना की। उन्होंने कहा कि सीटू लगातार श्रमिक हितों के लिए संघर्षरत है।

No comments: