जिला कलेक्टर औंकारसिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभागों की समीक्षा की तथा जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि कोटा चम्बल से भीलवाड़ा आने वाली पेयजल की पाईप लाईन के साथ ही आगे राजसमन्द आए, इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये। जिससे राजसमंद में भी पेयजल की व्यवस्था निकट भविष्य में और बेहतर हो सके।सिंह सोमवार को जिले में पेयजल स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में पेयजल की समस्या से निजात के लिए चम्बल से पाईप लाईन की स्वीकृति हुई है। इसे आगे बढ़ाकर राजसमंद तक लाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि खराब पड़े हेण्डपम्पों को शीघ्र ठीक करें तथा पेयजल की समस्याग्रस्त स्थानों का चिन्हीकरण कर कंटीजेंसी प्लान में शामिल करें। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment