गिलूण्ड। रेलमगरा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। इससे ग्रामीणों को आए दिन विद्युत कटौती की
समस्या का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के मेघाखेडा, गोगाथला, पीपली अहिरान, ओडा, अडकिया, भूरवाडा तथा चौकडी आदि क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर
से पिछले दिनों चोरों ने तेल चुरा लिया।
ट्रांसफार्मर से तेल चुराने के लिए इस गिरोह के लोग हाईटेंशन लाइनों को फॉल्ट कर आपूर्ति ठप कर देते हैं। इसके बाद ट्रांसफार्मर में पाइप डालकर उसमें भरा
तेल निकाल लेते हैं। विद्युत कर्मचारियों को इसकी जानकारी नही होने पर वे मरम्मत कर आपूर्ति बहाल तो कर देते हैं लेकिन बिना तेल के ट्रांसफार्मर थोडे ही
दिनों में फुंक जाता है। चोरों की इस करतूत से क्षेत्र में अब तक दर्जन भर ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।
समस्या का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के मेघाखेडा, गोगाथला, पीपली अहिरान, ओडा, अडकिया, भूरवाडा तथा चौकडी आदि क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर
से पिछले दिनों चोरों ने तेल चुरा लिया।
ट्रांसफार्मर से तेल चुराने के लिए इस गिरोह के लोग हाईटेंशन लाइनों को फॉल्ट कर आपूर्ति ठप कर देते हैं। इसके बाद ट्रांसफार्मर में पाइप डालकर उसमें भरा
तेल निकाल लेते हैं। विद्युत कर्मचारियों को इसकी जानकारी नही होने पर वे मरम्मत कर आपूर्ति बहाल तो कर देते हैं लेकिन बिना तेल के ट्रांसफार्मर थोडे ही
दिनों में फुंक जाता है। चोरों की इस करतूत से क्षेत्र में अब तक दर्जन भर ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।
No comments:
Post a Comment