Sunday, September 13, 2009

अब वर्दी में नजर आएंगे ऑटो-टैम्पो चालक

राजसमंद। एक दिन बाद, यानी मंगलवार से जिला मुख्यालय पर ऑटो-टैम्पो चालक यातायात पुलिस की ओर से निर्घारित खाकी वर्दी में नजर आएंगे। यही नहीं, वर्दी पर लगे नाम वाले बैज से सभी ऑटो चालकों की भी आसानी से पहचान हो सकेगी। दस दिन का अल्टीमेटम समाप्त होने के साथ ही यातायात पुलिस इस नियम को लागू कराने के लिए सख्ती बरतने की तैयारी कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि सभी ऑटो चालकों को दिया गया दस दिन का अल्टीमेटम सोमवार शाम को पूरा हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप व्यास ने संभाग के सभी जिला परिवहन अघिकारियों सहित तमाम प्रमुख आला अघिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेज कर नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद यातायात विभाग ने पुलिस प्रशासन से मिल कर आदेश की पालना सुनिश्चित करने की योजना बनाई और ऑटो यूनियनों के प्रतिनिघिमंडल से इस संबंध में चर्चा की। हालांकि ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों ने पूरी वर्दी पहनने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। इस पर यातायात पुलिस ने यूनियन सहित सभी ऑटो-टैम्पो चालकों को दस दिन का समय दिया था।
पांच दिन समझाइशपुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि सभी ऑटो-टैम्पो चालकों के लिए 15 सितम्बर से वर्दी और बैज पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए पहले ही समय की मोहलत दी जा चुकी है। अब अघिक गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि आरंभ में सख्ती नहीं की जाएगी, लेकिन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पूरा महकमा मुस्तैद रहेगा।
शिविर में होगी नेत्र-रक्त जांचयातायात विभाग आगामी एक सप्ताह के भीतर एक विशेष शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर में शहर में चल रहे सभी ऑटो-टैम्पो चालकों की आंख व रक्त समूह की जांच के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी। स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से लगने वाले इस शिविर में प्रत्येक चालक का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।
बैज पर होगा 'बायोडाटा'ऑटो-टैम्पो चालकों की वर्दी पर लगने वाला बैज विशेष होगा। इस बैज पर चालक का नाम, चालक के पिता का नाम, विशेष सांकेतिक संख्या, रक्त समूह, नेत्र दृष्टि का नंबर, लाइसेंस संख्या आदि का ब्योरा अंकित होगा। यातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि सभी ऑटो-टैम्पो चालकों के लिए बैज लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
तीन सौ वर्दी तैयारयातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि पाबंद करने के बाद अब तक करीब तीन सौ चालकों ने वर्दी तैयार करवा ली है।

No comments: