राजसमंद। ईद, गणेश चतुर्थी और नवरात्रा सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर निर्घारित गणवेश को लेकर राहत देने की 'आखिरी' मोहलत भी बुधवार को समाप्त होने के बाद शहर में ऑटो-टैम्पो चालकों को निर्घारित वर्दी पहनाने के लिए कमर कस चुकी यातायात पुलिस गुरूवार से एक बार फिर सख्ती बरतने वाली है। यातायात पुलिस एकाघिक टीमों का गठन कर गुरूवार से शहर के विभिन्न तिराहों-चौराहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू करेगी।
इसमें पूरी वर्दी की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप व्यास ने पिछले माह एक हस्ताक्षरित परिपत्र जारी कर संभाग के सभी जिलों में अस्त-व्यस्त यातायात सुधारने के लिए विभिन्न विभागों को पाबंद किया था।
शर्ट 100 फीसदी, पेंट 70 फीसदीराजसमंद जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के बाद तकरीबन तमाम ऑटो-टैम्पो चालकों ने निर्घारित वर्दी का आधा हिस्सा यानी शर्ट पहन ली, लेकिन पेंट को लेकर कुछ दिन राहत देने की लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस प्रशासन ने ऑटो यूनियन की मांग के आधार पर इस माह के आखिरी दिन तक की मोहलत दे दी थी। हालांकि अब तक करीब सत्तर फीसदी चालकों ने पूरी वर्दी पहनना शुरू कर दिया है, लेकिन करीब तीस फीसदी चालक वर्दी वाली पेंट नहीं पहन रहे हैं।
नहीं चलेगा बहानापुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से अब किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। हर तरह की मोहलत इस महीने की आखिरी तारीख के साथ बुधवार को समाप्त हो गई। गुरूवार से पुन: न अपील, न दलील... केवल सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
इसमें पूरी वर्दी की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप व्यास ने पिछले माह एक हस्ताक्षरित परिपत्र जारी कर संभाग के सभी जिलों में अस्त-व्यस्त यातायात सुधारने के लिए विभिन्न विभागों को पाबंद किया था।
शर्ट 100 फीसदी, पेंट 70 फीसदीराजसमंद जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के बाद तकरीबन तमाम ऑटो-टैम्पो चालकों ने निर्घारित वर्दी का आधा हिस्सा यानी शर्ट पहन ली, लेकिन पेंट को लेकर कुछ दिन राहत देने की लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस प्रशासन ने ऑटो यूनियन की मांग के आधार पर इस माह के आखिरी दिन तक की मोहलत दे दी थी। हालांकि अब तक करीब सत्तर फीसदी चालकों ने पूरी वर्दी पहनना शुरू कर दिया है, लेकिन करीब तीस फीसदी चालक वर्दी वाली पेंट नहीं पहन रहे हैं।
नहीं चलेगा बहानापुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से अब किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। हर तरह की मोहलत इस महीने की आखिरी तारीख के साथ बुधवार को समाप्त हो गई। गुरूवार से पुन: न अपील, न दलील... केवल सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment