Monday, September 21, 2009

थानों में नजर आएंगे इंटेलीजेंस ऑफिसर

राजसमंद। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए राज्य के विभिन्न थानों में शीघ्र ही 350 इंटेलीजेंस ऑफिसर (आसूचना अधिकारी) तैनात
किए जाएंगे। राज्य विशेष शाखा की ओर से इन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
क्या करेंगे अघिकारीथाना स्तर पर पदस्थापित कांस्टेबल इंटेलीजेंस ऑफिसर साप्ताहिक प्रतिवेदन, सॉर्स एण्ड एजेन्ट, सार्वजनिक सभा, व्यक्ति विशेष की गतिविधियों अथवा
प्रदर्शन पर नजर, विदेशियों की संदिग्ध गतिविधियां, रिकॉर्ड व रिपोट्र्स, संदिग्धों के अंतरराज्यीय आवागमन, न्यायिक प्रावधान, दस्तावेजों का
निस्तारण तथा उग्र वामपंथी विचाराधीन (एल. डब्ल्यू. ई.) गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारियों का संकलन करेंगे। यहां से सूचनाएं थानाधिकारी व
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व उसके बाद जिला विशेष शाखा के मार्फत राज्य विशेष शाखा मुख्यालय को भिजवाई जाएंगी।
ऎसे होगा चयनइंटेलीजेंस अफसरों की तैनाती के लिए कांस्टेबलों की शैक्षणिक योग्यता, आसूचना के प्रति उनकी रूचि और लगन, कम्प्यूटर का अनुभव आदि बातों को
प्राथमिकता दी जाएगी।
जोन अधिकारी देंगे प्रशिक्षणथानों पर तैनात आसूचना अधिकारियों की सूची जोन अधिकारियों को भेजी जाएगी। प्रारम्भिक तौर पर सभी आसूचना अधिकारियों को जोन अधिकारी ही
प्रशिक्षित करेंगे ताकि थाना स्तर पर शीघ्र आसूचना संकलन का कार्य प्रारम्भ हो सके।
इनका कहना हैदेश में बढ रही आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए थाना स्तरों पर भी खुफिया महकमें के अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इसके लिए राज्य
सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।- वहाब खान, प्रभारी, खुफिया शाखा राजसमंद

No comments: