Wednesday, September 16, 2009

'अधिकारी अपनी जवाबदेही निभाएं'

राजसमंद। खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी विभागीय अघिकारी संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जवाबदारी निभाएं। यही राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। गरासिया मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में उपखण्ड अघिकारियों एवं जिला स्तरीय अघिकारियों की बैठक को संबोघित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने अघिकारियों से गांवों तथा ढाणियों में जाकर चौपाल पर बैठ वहां की समस्याओं का निराकरण करने का भी आह्वान किया। बैठक में जिला कलक्टर औंकार सिंह ने जिले में संचालित नरेगा योजना में कार्य कर रहे श्रमिकों एवं उनके भुगतान के संबंध में सहकारी समितियों को मिनी बैंकों का दर्जा देने वाले प्रयासों से अवगत कराया।
इसी प्रकार राजसमंद की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए चम्बल से भीलवाडा आने वाली पेयजल पाइप लाइन योजना में राजसमंद को शामिल कर इस लाइन को राजसमंद तक लाने के प्रस्ताव की भी जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार, जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा सहित जिले के तमाम अघिकारी मौजूद थे।
मालवीया आज राजसमंद मेंराजसमंद। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रसिंह मालवीया 16 सितम्बर को राजसमंद के दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर औंकार सिंह ने बताया कि मालवीया सुबह 10 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। इसके बाद जन-अभाव-अभियोग एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम, आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आदि का निरीक्षण कर शाम पांच बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

No comments: