राजसमंद/केलवा। राजसमंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर केलवा थाना क्षेत्र में दुर्गाकुंड के पास रविवार तडके सवा तीन बजे ट्रोले व एक निजी ट्रैवल्स की बस में हुई भिडंत से बस में सवार छह यात्रियों की मृत्यु हो गई। जबकि, छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में एक विदेशी युवती भी शामिल है। घायलों में से चार जनों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। बस जैसलमेर से उदयपुर आ रही थी और उसमें लगभग 30 मुसाफिर सवार थे।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन व पुलिस उप अधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की मदद की।
शनिवार दोपहर साढे तीन बजे जैसलमेर से के.एस. गोगादेव ट्रैवल्स की बस 15 यात्रियों को लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुई। जोधपुर से भी 15 यात्री उदयपुर के लिए बस में सवार हुए। जैसे ही बस दुर्गाकुण्ड के पास मोड पर पहुंंची, उसी समय सामने से आ रहे मार्बल ब्लॉक से भरे ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी।
इनकी हुई मृत्यु दुर्घटना में सागवाडा डूंगरपुर निवासी नारायणलाल पुत्र बाबूलाल मीणा, नरोडा अहमदाबाद निवासी केसरसिंह पुत्र तेजसिंह सिसोदिया, जोधपुर निवासी पप्पूराम (22) पुत्र धूडाराम मेघवाल, जैसलमेर निवासी रतनसिंह (30) पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, मजमपुर पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद बराक शेख (31) पुत्र अजीमुद्दीन और दक्षिण कोरिया निवासी किमथॉमी (29) पुत्री किनयॉग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इन्हें किया रेफर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जोधपुर निवासी यूविका (05) पुत्री रामलाल, नीतू (29) पत्नी रामलाल, चांदकौर (52) पत्नी पुखराज और हुक्माराम (28) पुत्र रेशमाराम को आर. के. राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। दक्षिण कोरिया निवासी किन्था चाऊ (28) पुत्री किनयॉग और जैसलमेर निवासी समंदर सिंह (24) पुत्र नरपतसिंह का जिला चिकित्सालय में उपचार हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन व पुलिस उप अधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की मदद की।
शनिवार दोपहर साढे तीन बजे जैसलमेर से के.एस. गोगादेव ट्रैवल्स की बस 15 यात्रियों को लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुई। जोधपुर से भी 15 यात्री उदयपुर के लिए बस में सवार हुए। जैसे ही बस दुर्गाकुण्ड के पास मोड पर पहुंंची, उसी समय सामने से आ रहे मार्बल ब्लॉक से भरे ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी।
इनकी हुई मृत्यु दुर्घटना में सागवाडा डूंगरपुर निवासी नारायणलाल पुत्र बाबूलाल मीणा, नरोडा अहमदाबाद निवासी केसरसिंह पुत्र तेजसिंह सिसोदिया, जोधपुर निवासी पप्पूराम (22) पुत्र धूडाराम मेघवाल, जैसलमेर निवासी रतनसिंह (30) पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, मजमपुर पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद बराक शेख (31) पुत्र अजीमुद्दीन और दक्षिण कोरिया निवासी किमथॉमी (29) पुत्री किनयॉग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इन्हें किया रेफर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जोधपुर निवासी यूविका (05) पुत्री रामलाल, नीतू (29) पत्नी रामलाल, चांदकौर (52) पत्नी पुखराज और हुक्माराम (28) पुत्र रेशमाराम को आर. के. राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। दक्षिण कोरिया निवासी किन्था चाऊ (28) पुत्री किनयॉग और जैसलमेर निवासी समंदर सिंह (24) पुत्र नरपतसिंह का जिला चिकित्सालय में उपचार हो रहा है।
No comments:
Post a Comment