चारभुजा। ग्राम पंचायत गढबोर की सोमवार को हुई ग्राम सभा में पोस्ट ऑफिस के डाकिये की ओर से विधवाओं से पेंशन के बदले राशि मांगने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि डाकिया पैसे नहीं देने पर राशि वापस कोषालय को भिजवाने की धमकी देता है।
ग्राम सभा के प्रारंभ में सचिव महादेव पानेरी ने गत वर्ष के कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और नए कार्यो के प्रस्ताव लिए गए। ग्राम सभा में मांगीलाल पंचोली ने मजदूरों की रेट कम आने पर ऎतराज जताया। इस अवसर पर इंदिरा आवास में छह मकानों को ऋण स्वीकृत किया गया।
व नए आवेदन पत्र तैयार किए गए। सार्वजनिक कार्यो व विद्यालयों में मिड-डे-मिल का अंकेक्षण व अनुमोदन किया गया। ग्राम सभा में प्रभारी अघिकारी, रतनलाल रेगर, प्रधान कमला जोशी, उप सरपंच गणेशलाल पालीवाल उपस्थित थे। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच हीरालाल गुर्जर ने की।
ग्राम सभा के प्रारंभ में सचिव महादेव पानेरी ने गत वर्ष के कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और नए कार्यो के प्रस्ताव लिए गए। ग्राम सभा में मांगीलाल पंचोली ने मजदूरों की रेट कम आने पर ऎतराज जताया। इस अवसर पर इंदिरा आवास में छह मकानों को ऋण स्वीकृत किया गया।
व नए आवेदन पत्र तैयार किए गए। सार्वजनिक कार्यो व विद्यालयों में मिड-डे-मिल का अंकेक्षण व अनुमोदन किया गया। ग्राम सभा में प्रभारी अघिकारी, रतनलाल रेगर, प्रधान कमला जोशी, उप सरपंच गणेशलाल पालीवाल उपस्थित थे। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच हीरालाल गुर्जर ने की।
No comments:
Post a Comment