राजसमन्द। आनन्दमार्ग जिला शाखा द्वारा चलाए जा रहे आध्यात्मिक पुन: जागरण अभ्युदय अभियान के तहत रविवार शाम भावा ग्राम में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरदीचन्द गुर्जर के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में आनन्द मार्ग के साधकाें एवं स्थानीय लोगाें ने भाग लिया। सुबोध मालवीय ने भगवान सदाशिव की महिमा में प्रभात संगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाबा नाम केवलम कीर्तन की स्वर लहरियाें में सभी श्रोता भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर डॉ विजयकुमार खिलनानी ने कहा कि पशु जीवन भोग के लिए है तथा दुर्लभ मानव जीवन योग के लिए है। उन्होने कहा साधक कभी अकेला नहीं होता, प्रत्येक विपदा में परमपुरूष कृपा सदेव साथ रहती है। आचार्य गोपमयानन्द अवधूत, अवधूतिका मधुमया एवं आचार्या शुभ्रा ने सभी को साधना पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश पालीवाल, ब्रजेन्द्र पाल सिंह, राधेश्याम, सूरजमल गुर्जर, कमलेश गुर्जर, रमेश गुर्जर, गेहरी देवी सुथार, रमा नन्दवाना, मधु आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment