राजसमन्द। मुनि जतन कुमार और मुनि आनंद कुमार का सोमवार को केलवा स्थित सभा भवन में चातुर्मास प्रारंभ हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए मुनि जतन कुमार लाडनूं ने कहा कि चातुर्मास अध्यात्म की प्राप्ति का सुनहरा अवसर है। नई प्राप्ति की आस के सहारे अध्यात्म की प्राप्ति संभव है। मुनि आनंद कुमार ने कहा कि चातुर्मास अध्यात्म कमाने का सीजन है लोगाें को अध्यात्म का अधिक से अधिक सदुपयोग कर सकतें हैं।
No comments:
Post a Comment