Wednesday, July 8, 2009

संस्थाओं से पोलियों करेक्शन शिविर के लिए प्रस्ताव 12 तक आंमत्रित

राजसमन्द। जिले की ऐसी प्रशिक्षित एवं अनुभवी स्वयं सेवी संस्थाएॅ जो नि:शक्तजन अधिनियम 1995 के अन्तर्गत पंजीकृतमान्यता प्राप्त हो, से वर्ष 09-10 में पोलियोग्रस्त विकलांगो के पोलियो करेक्शन ऑपरेशन शिविर लगाने संबंधी प्रस्ताव 12 जुलाई तक आंमत्रित किए गए है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि संस्था को प्रति व्यक्ति ऑपरेशन पर 3 हजार रूपये अनुदान स्वीकृत किया जाएगा। अत: संस्थाएॅ अपना प्रस्ताव मय स्थान कार्ययोजना व दिनांक के इस कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकती है। यदि संस्था द्वारा इस प्रकार के शिविर पूर्व में आयोजित किए गए हो तो उसका विवरण भी प्रस्तुत करें।

No comments: