Wednesday, July 8, 2009

14 उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर 19 हजार एक रूपये की प्रतिभूति राशि जप्त

राजसमन्द। जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 22 जून से 6 जुलाई तक जिले में 14 उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जाकर 35 मामलों में 19 हजार एक रूपये की प्रतिभूति राशि जप्त की गई एवं एक लाईसेंस निरस्त किया तथा 14 प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमावत ने बताया कि इसी प्रकार एलपीजी के 2 निरीक्षण किए जाकर 8 मामलों में 7 हजार रूपये की प्रतिभूति राशि जप्त कर 2 प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार 3 पंपों की जांच कर पेट्रोलडीजल के 13 सेम्पल लिए गए। जिसमें 3 मामलों में 5 हजार 193 रूपये प्रतिभूति जप्त कर एक प्रकरण में विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ एवं अन्य वस्तुओं में बाट माप एवं तौल नापने के 19 निरीक्षण किए जाकर 17 मामलों में विभागीय कार्यवाही की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों की गुणवता संबंधी 12 स्थानों पर निरीक्षण कर 71 सेम्पल लिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूध के 2, देशी घी, मावा, मसाले के एक-एक तथा अन्य खाद्य प्रदार्था के चार नमूने लिए गए। जिन्हे जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।
मंगलवार को भी जारी रहा शुद्ध के लिए युद्ध :- जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमावत ने बताया कि मंगलवार को भी जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहा जिसके तहत तीन उचित मूल्य दुकानों की जांच कर 3 प्रकरण बनाए गए जिसमें एक मामले में 500 रूपये की प्रतिभूति राशि जप्त की गई एवं प्राधिकृत थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति आमेट का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा चार उर्वरको एवं 7 बीजों का सेम्पल भी लिया

No comments: