Sunday, July 5, 2009

अण्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अण्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन रविवार को संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल एवं समाज सेवी सुभाष सोनी ने किया।
संघ के आयोजन सचिव ललित सनाढय ने बताया कि उद्धाटन मैच राज क्लब व सुन्दरचा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें राज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए, जिसमें तरूण गुलाटी ने 50 व विवेक शर्मा ने 32 रन बनाए। सुन्दचा की ओर से भरत ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब मेंे सुन्दरचा की टीम 163 रनाें पर सीमट गई। सुन्दरचा की ओर से अनिल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।

No comments: