राजसमन्द। जिला स्टे्रेन्थ लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं लायन्स डेन हेल्थ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता पारितोषिक वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलसिंह चन्द्रावत, अध्यक्षता जेपी शर्मा ने की वहीं विशिष्ट अतिथि अशोक पालीवाल थे। प्रतियोगिता में 0-50, 50-55 सहित दस भार वर्गों के खिलाडियाें ने बाई शेप्स, बैंच, हेक लिफ्ट में वजन उठाकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन सचिव शंकर सचदेव एवं निर्णायक सुरेश चनाल, ओम कलोसिया ने किया। प्रतियोगिता में ऑल ऑवर चेम्पियनशीप लायन्स डेन हैल्थ क्लब कांकरोली ने जीती। कमलेन्द्र कुमावत ने पावर मेन वहीं दिनेश सिंगोलिया ने स्ट्रांग मेन का खिताब हासिल किया।
अतिथियाें का स्वागत महीपसिंह चारण, मुकेश पालीवाल, सुनिल मेवाडा, सम्पत डीडवानिया ने किया। अतिथियाें ने विजेता खिलाडियाें को गोल्ड, सिल्वर मेडल प्रदान किए। अंत में लायन्स डेन हेल्थ क्लब की ओर से अतिथियाें को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
अतिथियाें का स्वागत महीपसिंह चारण, मुकेश पालीवाल, सुनिल मेवाडा, सम्पत डीडवानिया ने किया। अतिथियाें ने विजेता खिलाडियाें को गोल्ड, सिल्वर मेडल प्रदान किए। अंत में लायन्स डेन हेल्थ क्लब की ओर से अतिथियाें को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment