Sunday, July 5, 2009

महावीर इन्टरनेशनल का 35 वां स्थापना दिवस

राजसमन्द। महावीर इन्टरनेशनल की स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को अणुव्रत विश्व भारती के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे महावीर दर्शन पर संगोष्ठी आयोजित की गई। समारोह को सम्बोधित करते हुए र्श्मा ने कहा कि महावीर दर्शन एवं महावीर इन्टरनेशनल के मूल सिध्दान्ताें के बारे में बताया कि महावीर दर्शन को व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र द्वारा अपनाने पर विश्व मैत्री की भावना स्वत: प्रकट हो जाती है एवं अहिंसा के माध्यम से विश्व शांति का संदेश घर-घर पहुंचा कर बढती हिंसा पर काबू पाया जा सकता है। समारोह को बसंतीलाल बाबेल, संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल पगारिया, डॉ बी पगारिया एवां जोन चेयरमेन देवेन्द्र कच्छारा ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व संस्था अध्यक्ष नन्दलाल बापना ने आगंतुक अतिथियाें का स्वागत किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रेट लक्ष्मणसिंह राठौड, पशु चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम मुरोडिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीन गरीब विधवाओं को सहायता के रूप में दस-दस हजार रुपए के चैक मुख्य अतिथि ने दिए। संचालन महेश पगारिया ने किया।

No comments: