Thursday, July 9, 2009

बार एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन

राजसमन्द। बार एसोसिएशन राजसमन्द ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। सभी अधिवक्ताआें ने न्यायिक कार्यों मे हिस्सा नहीं लिया तथा न्यायालयाें में अपनी उपस्थिति नहीं दी। स्टाम्प वेण्डर, पिटीशन राइटर ने भी जाति प्रमाण पत्र मूल निवास व जन्म प्रमाण पत्र जो कि बच्चाें की प्रवेश प्रक्रिया में आवश्यक है का कार्य किया। जिले के अधिनस्थ बार एसोसिएशन नाथद्वारा, कुंभलगढ, आमेट,देवगढ के सदस्याें ने भी आन्दोलन का समर्थन करते हुए न्यायिक कार्य बन्द रखे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन राजसमन्द के सभी अधिवक्तागण व संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
रेलमगरा : बार एसोसिएशन रेलमगरा के अधिवक्ताआें ने उदयपुर बार एसोसिएशन के आह्वान पर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अदालतों में उपस्थिति नहीं दी तथा रायपाल के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर उदयपुर में हाइकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग की। ज्ञापन इस अवसर पर अध्यक्ष परशराम जाट, शांतिलाल जाट, राकेश सनाढय, रोशनलाल साहू, रतनसिंह रावत, राजकुमार जोशी सहित कई अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कार्यालय के बाहर उपस्थित होकर नारेबाजी की।

No comments: