Thursday, July 9, 2009

नि:शुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। सेवा भारती आमेट शाखा के तत्वावधान में गुरूवार को महावीर भवन आमेट में नि:शुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता महेन्द्र बोहरा ने की, मुख्य वक्ता प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामप्रसाद सोनी तथा मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद शर्मा तथा शिविर प्रभारी डॉ कलीम थे। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सेवा भारती कार्यकर्ताओं ने उपरना, तिलक, भारत माता की छवि से किया। सेवा भारत अध्यक्ष मांगीलाल पगारिया ने बताया कि शिविर में आर्थोपेडिकल चिकित्सालय भीलवाडा के आर्थो सर्जन डॉ प्रमोद शर्मा, फिजियाें थेरेपिस्ट डॉ कलीम, डॉ दीपक शर्मा, डॉ विनोद लक्षकार आदि ने सभी रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क औषधियां प्रदान की। शिविर में हड्डी रोग से पीडित 563 रोगियाें का पंजीयन कर लाभान्वित किया गया। जटिल रोग व ऑपरेशन योग्य मरीजाें को मेवाड आर्थोपेडिक चिकित्सालय भीलवाडा में नि:शुल्क ऑपरेशन की सलाह दी गई।

No comments: