राजसमन्द। जिले के देवगढ थानान्तर्गत मंडावर नामाकाकर गांव में टीबी रोग से परेशान एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्म हत्या कर ली। पुलिस सूत्राें ने बताया कि मंडावर नामाकाकर निवासी डाऊसिंह (38) पुत्र उदयसिंह पिछले दो वर्ष सो टीबी की बीमारी से परेशान था इसी के चलते उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडने पर परिजन चिकित्सालय ले गए मगर उसकी मृत्यु हो गयी।
चाकू के साथ दो गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने जेके टायर के समीप चाकू लेकर घूम रहे बनेडा तिरथपुरा (यूपी) निवासी उस्मान उर्फ बाबू को तथा राजनगर बस स्टेण्ड से बिजनोर (यूपी) निवासी इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज किए।
चाकू के साथ दो गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने जेके टायर के समीप चाकू लेकर घूम रहे बनेडा तिरथपुरा (यूपी) निवासी उस्मान उर्फ बाबू को तथा राजनगर बस स्टेण्ड से बिजनोर (यूपी) निवासी इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज किए।
No comments:
Post a Comment