राजसमन्द। राजनगर थाना पुलिस ने भगवानदा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी से धोकाधडी कर ढाई लाख रुपए मूल्य का मार्बल लदान कर ले गए, दोनो ट्रक चालकाें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मार्बल बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
राजनगर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि भगवानदा स्थित एक ओमकार ट्रांसपोर्ट कम्पनी के परमीन्दर जीतसिंह ने एक जून को मामला दर्ज कराया कि 24 मई को ट्रक के साथ दो व्यक्ति उसके ट्रांसपोर्ट में पहुंचे और कहा कि पंजाब का कोई माल हो तो लदान करा दो। उस वक्त पंजाब का भाडा उपलब्ध नहीं होने पर दोनो तीन दिन तक ट्रक खडी कर वहीं रूके रहे तथा 27 मई को निरंजन उर्फ मुन्ना जैन के केलवा स्थित गोदाम से ढाई लाख रुपए मूल्य का मार्बल अमृतसर, पंजाब के सनी टीम्बर एवं प्लाईवुड के लिए भरवाकर रवाना किया। लेकिन माल गन्तव्य तक नहीं पहुंचा। माल ले जाने वाले ट्रक चालकों के मोबाईल नम्बर पर भी बातचीत करने का प्रयास किया मगर मोबाइल स्विच ऑफ ही रहा।
पुलिस ने मामला दर्ज होते ही सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह, हैड कांस्टेबल महेश मीणा के जिम्मे जांच की, जिन्होने पंजाब जाकर अनुसंधान के बाद धनोला जिला लोहा खेडा (पंजाब) निवासी जगदीप सिंह जाट सिख तथा संगरूण जिला लोहा खेडा (पंजाब) निवासी बहादुर सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से ले जाया गया मार्बल बरामद कर ट्रक को जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि मार्बल ले जाने वाले ट्रक चालकों के पास से बडी संख्या में ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेटें भी बरामद हुई है जो वारदात के समय प्रयोग करते रहे हैं। ट्रांसपोर्ट कम्पनी को जो मोबाईल नम्बर दिया था उसकी सिम नष्ट कर दी थी। लेकिन पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियाें को आखिरकार खोज ही निकाला। पुलिस दोनो से अन्य धोकाधडी की वारदाताें के बारे में पूछताछ कर रही है।
राजनगर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि भगवानदा स्थित एक ओमकार ट्रांसपोर्ट कम्पनी के परमीन्दर जीतसिंह ने एक जून को मामला दर्ज कराया कि 24 मई को ट्रक के साथ दो व्यक्ति उसके ट्रांसपोर्ट में पहुंचे और कहा कि पंजाब का कोई माल हो तो लदान करा दो। उस वक्त पंजाब का भाडा उपलब्ध नहीं होने पर दोनो तीन दिन तक ट्रक खडी कर वहीं रूके रहे तथा 27 मई को निरंजन उर्फ मुन्ना जैन के केलवा स्थित गोदाम से ढाई लाख रुपए मूल्य का मार्बल अमृतसर, पंजाब के सनी टीम्बर एवं प्लाईवुड के लिए भरवाकर रवाना किया। लेकिन माल गन्तव्य तक नहीं पहुंचा। माल ले जाने वाले ट्रक चालकों के मोबाईल नम्बर पर भी बातचीत करने का प्रयास किया मगर मोबाइल स्विच ऑफ ही रहा।
पुलिस ने मामला दर्ज होते ही सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह, हैड कांस्टेबल महेश मीणा के जिम्मे जांच की, जिन्होने पंजाब जाकर अनुसंधान के बाद धनोला जिला लोहा खेडा (पंजाब) निवासी जगदीप सिंह जाट सिख तथा संगरूण जिला लोहा खेडा (पंजाब) निवासी बहादुर सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से ले जाया गया मार्बल बरामद कर ट्रक को जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि मार्बल ले जाने वाले ट्रक चालकों के पास से बडी संख्या में ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेटें भी बरामद हुई है जो वारदात के समय प्रयोग करते रहे हैं। ट्रांसपोर्ट कम्पनी को जो मोबाईल नम्बर दिया था उसकी सिम नष्ट कर दी थी। लेकिन पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियाें को आखिरकार खोज ही निकाला। पुलिस दोनो से अन्य धोकाधडी की वारदाताें के बारे में पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment