राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विधानसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याआें से संबंधी तारांकित एवं अतारांकित प्रश्न सदन के पटल पर रखे एवं आवश्यक स्पष्टीकरण के लिए संबंधित विभागीय मंत्री से विवरण सदन की मेज पर रखने के लिए मांग की। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि सत्र में अतारांकि प्रश्नकाल के दौरान विधायक किरण ने राय सरकार से सहकारी समिति, सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक में चुनाव करवाने के लिए क्या मापदण्ड एवं नियम है एवं इन्हें किस तरह निर्धारित किया जाता है ओर राजसमन्द में इन संस्थाओं के चुनाव कब व कहां कहां होने है, इसके लिए सहकारिता मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा। विधायक किरण ने तारांकित प्रश्न में सरकार द्वारा खनन क्षेत्र बाली ग्राम पंचायताें में दी जा रही रॉयल्टी राशि अनुदान को एक प्रतिशत से बढाकर पांच प्रतिशत करने की मांग की क्याेंकि खनन क्षेत्र वाली ग्राम पंचायताें के आस पास क्षेत्र में खनन के कारण जलवायु पर्यावरण प्रभावित होता है इस कारण इन पंचायताें में विकास के लिए रॉयल्टी राशि अनुदान बढाया जाना चाहिए। इसके लिए खनन मंत्री से सदन के पटल पर स्पष्टीकरण की मांग की। विधायक किरण ने सदन में पक्ष रखते हुए कहा क्षेत्र में पशुआें के लिए चारा परिवहन के कारण बहुत महंगा हो गया है इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक चारा डिपो खोलने की पशुपालन मंत्री से मांग की।
No comments:
Post a Comment