Wednesday, July 1, 2009

तेयुप केलवा का वार्षिक अधिवेशन

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद केलवा का वार्षिक अधिवेशन सभाध्यक्ष देवीलाल कोठारी, सभा मंत्री दिनेश कोठारी के आतिथ्य में बुधवार को सम्पन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश चपलोत ने सभी सदस्यों का वर्ष भर में सम्पादित कार्यों में सक्रिय सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। तेयुप मंत्री हस्ती कोठारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अनिल कोठारी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से सुभाष कोठारी को वर्ष 09-10 के लिए अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर तनसुख बोहरा, लवेश, ललित बोहरा, पूरण , विकास आदि सदस्य उपस्थित थे।

No comments: