Wednesday, July 1, 2009

पांच वर्ष पूर्व किए गए कार्य भुगतान नहीं होने से श्रमिकों में आक्रोश

राजसमन्द। कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कालिंजर ग्राम पंचायत के बडगुल्ला क्षेत्र में पांच वर्ष पूर्व किए एनीकट निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित मजदूरों ने कार्यवाहक जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि 15 दिन में भुगतान नहीं होने पर श्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।
कितावतो की भागल बडगुल्ला से मजदूरों का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार सुबह समाजसेवी कालू सिंह सोलंकी के नेतृत्व में जिला कलक्टे्रेट पहुंचा और मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश जाहिर करते हुए नारेबाजी की। श्रमिकों ने बताया कि वर्ष 2004 में ग्राम पंचायत कालिंजर द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया। भवन निर्माण में गांव के श्रमिकों ने तीन माह तक तेज गर्मी के दौरान अपना खून पसीना एक कर दिया। निर्माण को पांच वर्ष पूर्ण हो चुके है लेकिन श्रमिकों को उनका मेहनताना नहीं मिला। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्ष में पंचायत समिति कुम्भलगढ़ में तीन विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव बदल गए और समय-समय पर उच्चाधिकारियों को उन्होंने मेहनताना नहीं मिलने की बात से अवगत करवाया लेकिन आश्वासन ही मिलते रहे। समाजसेवी कालू सिंह के नेतृत्व में मिले श्रमिकों ने कार्यवाहक जिला कलक्टर से मजदूरों का शीघ्र भुगतान करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक भुगतान नहीं होने की स्थिति में सभी श्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

No comments: