राजसमन्द। उदयपर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताआें का धरना एवं प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशवन्त कुमार शर्मा ने बताया कि संघर्ष के चलते हडताल के आठवे दिन भी स्टाम्प विक्रेताआें और प्रलेख लेखकाें ने हडताल का समर्थन किया। इसी तरह जिले के समस्त अधीनस्थ बार एसोसिएशन नाथद्वारा, कुम्भलगढ, आमेट, देवगढ, रेलमगरा एवं भीम के सदस्यो ने भी न्यायालयाें में अपनी उपस्थिति नही दी।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का समूह 16 जुलाई को प्रात: जयपुर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के लिए 15 जुलाई को शाम को रवाना होगा। बार भवन के बाहर संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, नानालाल दोषी, चान्दमल सोनी, सुरेन्द्र कुमार मेहता, बसन्त कुमार जैन, मनीष जोशी, बालकिशन खत्री, दिग्विजय सिंह चुण्डावत, रामलाल जाट, भंवरसिंह चुण्डावत, विक्रम कुमावत, अनिल जोशी, दीपक आचार्य, बहादुर सिंह चारण, सहित कई अधिवक्ताआें ने नारेबाजी की।
Wednesday, July 15, 2009
बार एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment