राजसमन्द। जिले के कुरज-रेलमगरा मार्ग पर मालीखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप सोमवार दिन में मिनी बस-मोटर साइकिल भिड़ंत में दम्पती की मृत्यु हो गई जबकि भिड़ंत में बाद बेकाबू मिनी बस उलट गई जिससे उसमें सवार तीन जने जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे मालीखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप हुए हादसे में मोटर साइकिल पर सवार कडिला डिग्गी मालपुर (टोंक) निवासी तथा हाल केलवा में रह रहे अखेराज सिंह (28) पुत्र भारत सिंह राजावत और उसकी पत्नी श्रीमती निर्मला (22) की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं भिड़ंत के उपरांत मिनी बस बेकाबू होकर उलट गई जिससे उसमें सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मालीखेड़ा, कुरज सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर कुरज चौकी व कुंवारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिए तथा घायलों को कुरज अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस की सूचना पर अखेराज के परिजन सोमवार शाम कुरज पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आठ माह पूर्व हुई थी शादी : कुरज पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि अखेराज की शादी आठ माह पूर्व गत नवम्बर में हुई थी। अखेराज व उसकी पत्नी निर्मला गंगराम (चित्तौड़गढ़) गए थे। वहां से केलवा लौट रहे थे।
गमगीन हो गया माहौल : दुर्घटना की सूचना मिलने पर कुरज पहुंचे परिजनों को जब अखेराज व निर्मला की मृत्यु का समाचार मिला तो वह फूट-फूट कर रोने लगे। उनके रूंदन से माहौल गमगीन हो उठा।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे मालीखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप हुए हादसे में मोटर साइकिल पर सवार कडिला डिग्गी मालपुर (टोंक) निवासी तथा हाल केलवा में रह रहे अखेराज सिंह (28) पुत्र भारत सिंह राजावत और उसकी पत्नी श्रीमती निर्मला (22) की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं भिड़ंत के उपरांत मिनी बस बेकाबू होकर उलट गई जिससे उसमें सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मालीखेड़ा, कुरज सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर कुरज चौकी व कुंवारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिए तथा घायलों को कुरज अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस की सूचना पर अखेराज के परिजन सोमवार शाम कुरज पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आठ माह पूर्व हुई थी शादी : कुरज पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि अखेराज की शादी आठ माह पूर्व गत नवम्बर में हुई थी। अखेराज व उसकी पत्नी निर्मला गंगराम (चित्तौड़गढ़) गए थे। वहां से केलवा लौट रहे थे।
गमगीन हो गया माहौल : दुर्घटना की सूचना मिलने पर कुरज पहुंचे परिजनों को जब अखेराज व निर्मला की मृत्यु का समाचार मिला तो वह फूट-फूट कर रोने लगे। उनके रूंदन से माहौल गमगीन हो उठा।
No comments:
Post a Comment