Wednesday, July 8, 2009

तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष मे धम्म जागरण

राजसमन्द। तेरापंथ उद्गम स्थली केलवा में 250 वां तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित धम्म जागरण को सम्बोधित करते हुए मुनि जतन कुमार ने कहा कि आचार्य भिक्षु वीरता के पुरोधा थे उन्हें शिथिलाचार से समझौता मान्य नही था। धम्म जागरण में संघ गायिका मीनाथी भूतैडिया हैदराबाद ने चैत्य पुरूष जग जाए .. जय जय गुरूवर, नीलेश बापना सूरत ने भीखणजी थारे काई लागे .., निर्मल सुतरिया ने पूनम की ये रात .. सहित संजय भाणावत भीलवाडा, महेन्द्र सिंघवी, धर्मेन्द्र छाजेड, श्रीमती विनीता भाजावत, सीमा चपलोत, उावल कोठारी, सहित कई गायक गायिकाआें ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताआें को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह की अध्यक्षता जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा कोलकाता के जसकरण चौपडा ने की वहीं विशिष्ट अतिथि मुम्बई तेरापंथी सभा के अध्यक्ष भंवरलाल व डॉ बसन्तीलाल बाबेल थे। आगन्तुक अतिथियाें एवं गायक-गायिकाओं का सभाध्यक्ष देवीलाल कोठारी, मंत्री दिनेश कोठारी, ओम मेहता, पारस राठौड तखतमल, रोशनलाल, प्रकाश सिंघवी, सोहन सांखला ने शाल व साहित्य से स्वागत किया। प्रात: सवा सात बजे जाप आराधना अन्धेरी ओरी में आयोजित हुई जिसमें तनसुख बोहरा, महेन्द्र कोठारी, निलू कोठारी ने जाप आराधना की। दोपहर में मेवाड स्तरीय एकल संगीत प्रतियोगिता सभा भवन में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम राकेश सांखला, द्वितीय निरल मेहता तथा तृतीय स्थान पर सीमा चपलोत , चतुर्थ स्थान पर सरोज चपलोत रहे। प्रतियोगियों का सम्मान किया गया। शाम चार बजे अंधेरी ओरी से भिक्षु स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई जो छतरी चौक, धोली बावडी, सदर बाजार होती हुई भिक्षु विहार पहुंची। शोभायात्रा में आगे आगे ज्ञानशाला बालक, किशोर मंडल, तेरापंथ सभा, कन्या मंडल अलग अलग वेशभूषा में चल रहे थे तथा भिक्षु स्वामी के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा का नेतृत्व तेयुप अध्यक्ष सुभाष कोठारी ने किया। सभाध्यक्ष देवीलाल कोठारी व सुभाष कोठारी ने महाश्रमण द्वारा भेजे संदेश का मोचन किया। कार्यक्रम में राजसमन्द, कांकरोली, पडासली, सरदारगढ, आमेट, भीलवाडा, मदारिया, गंगापुर, धायला, नाथद्वारा, देवगढ, भीम, गुडा, दिवेर, रेलमगरा, मुम्बई आदि क्षेत्राें से सैकडाें की संख्या में श्रध्दालु उपस्थित हुए। इस अवसर पर भैरूलाल बोहरा, पूर्ण गांग, अनिल कोठारी, मनीष गांग, घीसूलाल कोठारी, उपप्रधान दिनेश बडाला, रतनलाल सिंघवी, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा सिंघवी, भगवतीलाल बोहरा, कमलेश बोहरा, डॉ विमल कावडिया, बसन्त सांखला सुरेश सांखला आदि उपस्थित थे। संचालन सभा मंत्री दिनेश कोठारी ने किया।

No comments: