राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत बुधवार को जिला बार एसोसिएशन राजसमन्द ने एक आमसभा आयोजित कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। संभाग स्तरीय संघर्ष समिति के आह्वान पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुधवार आठ जुलाई से 14 जुलाई तक सभी न्यायालयाें के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा एवं नोटेरी, पिटिशन राईटर, स्टाम्प वेन्डर, डिड राईटर को भी बहिष्कार में शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि केवल स्कूल विद्यार्थियाें के शपथ पत्र तस्दीक के लिए एक नोटेरी को बार भवन के समीप बिठाया जाएगा जो विद्यार्थियाें की नोटेरी करेगा। आन्दोलन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें संयोजक रामचन्द्र देवपुरा एवं सदस्य सुरेन्द्र कुमार मेहता, महेश पगारिया, डूंगरसिंह कर्णावट, सम्पत लङ्ढा, भरत पालीवाल, ललित साहू, मनीष जोशी एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य संघर्ष समिति के सदस्य हाेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, उपाध्यक्ष बसन्त कुमार जेन, धनेन्द्र मेहता, रामचन्द्र देवपुरा, नानालाल दोशी, लक्ष्मण सिंह देवडा, महेन्द्र सनाढय, चान्दमल सोनी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे। संचालन अतुल पालीवाल ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, उपाध्यक्ष बसन्त कुमार जेन, धनेन्द्र मेहता, रामचन्द्र देवपुरा, नानालाल दोशी, लक्ष्मण सिंह देवडा, महेन्द्र सनाढय, चान्दमल सोनी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे। संचालन अतुल पालीवाल ने किया।
No comments:
Post a Comment