Thursday, July 2, 2009

ज्ञानशाला प्रशिक्षकाें की सामूहिक संगोष्ठी

राजसमन्द। भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में मुनि सुरेश कुमार हरनावा के सान्निध्य, मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित, मुनि विनयरूचि के निर्देशन में ज्ञानशाला प्रशिक्षकाें की सामूहिक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि आचार्य तुलसी का एक सपना था भौतिकवादी माहौल में गिरते हुए संस्काराें के ग्राफ को फिर से उंचा उठाया जाए। ज्ञानशाला ने इस सपने को सच में बदला है। इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार, भिक्षु बोधि स्थल मंत्री रमेश चपलोत, शिक्षा प्रभारी श्रीमती मंजू दक, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय सदस्या श्रीमती मंजू बडोला ने भी विचार व्यक्त किए।

No comments: