राजसमन्द। आरके मार्बल के तत्वावधान में चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के तहत गुरूवार को आरके राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पूठोल में सघन पौधारोपण किया गया। संस्थान के अधिकारी आलोक सक्सेना व तपन शर्मा के निर्देशन व विद्यालय के अध्यापकाें की उपस्थिति में छात्र छात्राआें द्वारा पौधे लगाये गए। आलोक सक्सेना ने बच्चाें को पर्यावरण का महत्व समझाया व पोधाें को जिन्दा रखने की शपथ दिलाई, वहीं तपन शर्मा ने बच्चाें से वृक्षाें से होने वाले फायदाें के बारे में प्रश्न पूछे। विद्यालय में पौधो की सुरक्षा के लिए फेसिंग की व्यवस्था की गई व ट्री गार्ड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के लिए शीघ्र ही विद्यालय परिसर में निबन्ध प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा व चयनित छात्र-छात्राआें को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। संस्थान द्वारा सभी स्थानाें पर नीम, कचनार, सप्तपर्णी, गुडहल, स्नोबुश, कनेर आदि प्रजातियाें के पौधे लगाए जा रहे हैं। आलोक सक्सेना ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता माह के तहत अब तक जिला कलक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, पिपलांत्री ग्राम विद्यालय, छोडी व बडी मोरवड विद्यालय व सामुदायिक भवन, आरके स्टेडियम, आरक राजकीय चिकित्सालय गार्डन एवं खदान क्षेत्र के आसपास अब तक दस हजार पौधे रोपित किए जा चुके हैं व नवोदय विद्यालय में एक हजार पोधे लगवाने की योजना है। उन्होने बताया कि तीन जुलाई को गोवलिया व चार जुलाई को मुण्डोल व सनवाड स्थित विद्यालयाें में पोधारोपण किया जाएगा व विद्यार्थियाें को पर्यावरण के प्रति जागरूक कि या जाएगा तथा निबन्ध प्रतियोगिताआें का आयोजन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment