Monday, July 6, 2009

ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरियादी सहित तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र से गत दिनों ट्रैक्टर मय कल्टी चोरी होने के मामले में पुलिस ने फरियादी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी ने बताया कि गत 19 जून को देवगढ़ निवासी लादूलाल सालवी ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत दिनों उसका ट्रैक्टर मय कल्टी चोर चुरा कर ले गए। मामले की जांच के दौरान ट्रैक्टर की कल्टी भीलवाड़ा में एक कबाड़ी के यहां से बरामद हुई जबकि ट्रैक्टर कामां भरतपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को फरियादी लादूलाल सालवी एवं उसके मित्र मोहन लाल सालवी व भीलवाड़ा निवासी नरेन्द्र ने एक लाख रुपए में बेचने की बात सामने आई। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ की तो लादूलाल ने बताया कि ट्रैक्टर का बीमा क्लेम लेने के लिए मोहन लाल सालवी व नरेन्द्र के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

No comments: