Monday, July 6, 2009

चेला की घाटी तालाब में डूबने से दो किशोर की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत चेला की घाटी बार क्षेत्र में रविवार शाम को तालाब में डूबने से दो किशोर की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार चेला की घाटी बार निवासी महावीर (12) पुत्र भीम सिंह और करम सिंह (14) पुत्र गोविंद सिंह रविवार शाम तालाब के समीप बकरियां चरा रहे थे। करीब चार बजे दोनों बकरियां लेकर तालाब की पाल पर गए जहां महावीर का पांव फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में करम सिंह भी तालाब में कूदा लेकिन वह बचा नहीं पाया और खुद भी डूब गया। दोनों को तालाब में डूबते देख तालाब से करीब सौ मीटर दूर खड़ा गोविंद सिंह मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को सूचना दी जिस पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा डूब गए दोनों बालकों को बलाई, रस्सों की सहायता से निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
शराब ले जाते एक गिरफ्तार : खमनोर थाना पुलिस ने दाडमी गांव में अवैध रूप से छह बोतल शराब परिवहन करने के आरोप में पीपलवास निवासी वेणा पुत्र सवा गमेती को गिरफ्तार किया।
शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने किशोर नगर मण्डा में राहगीरों के साथ झगड़ा करने के आरोप में गोपाल पुत्र परसराम पालीवाल को गिरफ्तार किया।

No comments: