राजसमन्द। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अधीक्षण अभियंता पवस राजसमन्द की ओर से मंगलवार को जिले के विभिन्न उपखण्डाें पर विद्युत चौपाल का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता राजसमन्द ने बताया कि इसके अन्तर्गत संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसके निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि 3311 केवी उप चौकी आमेट, देवगढ, केलवाडा, रिको, राजनगर, देवपुरा रेलमगरा, गिलुण्ड, गुंजोल, देलवाडा आदि स्थानाें पर विद्युत चोपालों का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment