राजसमन्द। आर के मार्बल समूह की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के अन्तर्गत सोमवार को आर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुण्डोल में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी तपन शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं व अध्यापकाें ने पौधारोपण किया। विद्यालय में 6-8 फीट की उंचाई के अर्जुन, कचनार, नीम, करज, सप्तपर्णी आदि प्रजातियाें के 26 पौधे लगवाए गए। इस अवसर पर छात्र-छात्राआें के अलावा प्रधानाध्यापिका कमला शर्मा व अन्य अध्यापकाें व आर के मार्बल के अधिकारी तपन शर्मा ने पौधे रोपित किए। समूह द्वारा अब तक पूठोल, पिपलांत्री, गोवलिया, छोटी मोरवड, बडी मोरवड व मुण्डोल आदि विद्यालयाें सहित जिलाधीश परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, आरके राजकीय चिकित्सालय, जिला एवं सत्र न्यायालय में सघन पौधारोपण किया गया व उन्हें ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया।
No comments:
Post a Comment