Sunday, July 5, 2009

फर्जी तरीके से ऋण उठाने पर तत्कालीन व्यवस्थापक गिरफ्तार

राजसमन्द। जीतावास ग्राम सहकारी समिति से फर्जी दस्तावेजों के मार्फत मृत व्यक्ति के नाम 45 हजार रुपए का ऋण लेने के मामले में तत्कालीन व्यवस्थापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार जीतावास निवासी तथा सहकारी समिति के अध्यक्ष रतन लाल जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि वर्ष 1994 में उसके मृत पिता कालू लाल जाट के नाम से तत्कालीन व्यवस्थापक भंवर लाल पुत्र कालू लाल धोबी ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर करीब 45 हजार रुपए का ऋण उठाया। पुलिस ने मामले की जांच के उपरांत रविवार को भंवर लाल धोबी को गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
गुमशुदा : जिले के कुंवारिया थाने में कुरज निवासी गोवर्ध्दन लाल पुत्र दामोदर सुखवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका ताऊ का बेटा गोविंद पुत्र भंवर लाल सुखवाल गत 30 जून को घर से निकला और अब तक घर नहीं आया। गोविंद मनोरोगी है। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

झील में जल आगम के लिए वरूण यज्ञ और सर्वधर्म प्रार्थना
राजसमन्द, 5 जुलाई (प्रासं)। सर्व समाज की ओर से राजसमंद झील को भरने की कामना को लेकर रविवार को नौचोकी पाल पर वरूण यज्ञ, सर्वधर्म प्रार्थना एवं समुद्र पूजन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक विनीत सनाढय ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे गायत्री परिवार के तत्वावधान में वरूण यज्ञ शुरू हुआ जिसमें पालीवाल समाज, स्वर्णकार, सनाढय, जैन, रेगर, अग्रवाल, कुमावत, गुर्जर गौड़, सेन, बैरवा, वैष्णव, ओदिच्य, गौरवा, राजपूत, चोधरी, माहेश्वरी, खटीक, जाट समाज के प्रतिनिधि एवं शहर के आमजन ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सिक्ख एवं बोहरा समाज ने झील को भरने की कामना को लेकर प्रार्थना की तथा दुआ मांगी। सनाढय ने बताया कि जहां एक ओर हिंदू, सिक्ख एवं बोहरा समाज नौ चौकी पाल पर प्रार्थना कर रहे थे तो दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय ने माटा मोहल्ला स्थित कारगिल पार्क में झील में पानी की आवक के लिए दुआ की।
कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने झील पर स्वरचित स्तुति का पठन भी किया। उक्त मौके पर समस्त समाजजनों की ओर से राजसमंद झील की समुंद्र पूजा व श्रीफल भेंट की रस्म अदा की गई। इस मौके पर गायत्री परिवार के घनश्याम पालीवाल, फतहलाल गुर्जर 'अनोखा' भंवर लाल पालीवाल, नंदलाल पुरोहित, गोविंद औदिच्य, जय सिंह राणावत, शुभम बागोरा, गणेश पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, महेश आचार्य, डालचंद स्वर्णकार एवं आमजन उपस्थित थे।

No comments: