राजसमन्द। गायत्री शक्तिपीठ राजसमन्द पर मंगलवार सात जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पर्व श्रध्दा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उपजोन प्रभारी पं. बद्रीलाल शर्मा ने बताया कि युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में राजसमन्द, पाली, भीलवाडा, सिरोही जिले के गायत्री परिजनाें की विशेष संकल्प गोष्ठी प्रात: साढे 11 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि सोमवार रात्रि से ही अखण्ड जप तथा मंगलवार प्रात: ध्यान के बाद यज्ञ शाला में यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार सम्पन्न होंगे। व्यास पूजन के साथ ही गायत्री मंत्र दीक्षा का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment