राजसमन्द। पवित्र राजसमंद झील में जल प्रवाह के लिए रविवार को वरूण यज्ञ, दीप दान, नमाज, महा आरती के साथ छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। राजसमंद के सर्व समाज की ओर से किए जा रहे इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शाम को नगरपालिका की ओर से जलधरा घाट, एरिकेशन गार्डन और नौचौकी पर भव्य नयनाभिराम विद्युत साा की जाएगी।
कार्यक्रम समन्वयक विनीत सनाढय ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे गायत्री परिवार की ओर से नौ चौकी की पाल पर विधि विधान से वरूण देवता के आह्वान के लिए 24 कुण्डिय वरूण यज्ञ एवं झील की पूजा अर्चना की जाएगी।
दोपहर दो बजे मुस्लिम समाज की ओर से नौ चौकी पर ही सामूहिक जोहर की नवाज अदा कर झील भरने के लिए दुआ की जाएगी। मुस्लिम समाज की ओर से शाम को कारगिल पार्क में नवाज होगी।
शाम को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर के समीप जलघरा घाट पर सर्व समाज की ओर से झील की महाआरती ओर दीपदान होगा। साथ ही झील के किनारे पर सर्व समाज के सहयोग से छप्पन भोग का प्रसाद धराया जाएगा। राजसमंद के समस्त नागरिकों की ओर से श्रध्दा के साथ मां स्वरूपा झील को फिर से लबालब भरने की सामूहिक प्रार्थना की जाएगी। वहीं सिक्ख समाज की ओर से अरदास किया जाएगा।
सर्व समाज प्रतिनिधियों की और से होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेनेकी अपील की गई है। प्रतिनिधियों ने महिलाओं से घर से आरती सजाकर द्वारकाधीश मंदिर एवं जलघरा घाट पर पहुंचने की अपील की है।
इधर इस आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। छप्पन भोग व्यवस्था समिति के घनश्याम पालीवाल, फतहलाल गुर्जर, जयसिंह राणावत, गोविंद औदिच्य, देवनारायण पालीवाल, गणेश पालीवाल, शुभम बागोरा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।
कार्यक्रम समन्वयक विनीत सनाढय ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे गायत्री परिवार की ओर से नौ चौकी की पाल पर विधि विधान से वरूण देवता के आह्वान के लिए 24 कुण्डिय वरूण यज्ञ एवं झील की पूजा अर्चना की जाएगी।
दोपहर दो बजे मुस्लिम समाज की ओर से नौ चौकी पर ही सामूहिक जोहर की नवाज अदा कर झील भरने के लिए दुआ की जाएगी। मुस्लिम समाज की ओर से शाम को कारगिल पार्क में नवाज होगी।
शाम को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर के समीप जलघरा घाट पर सर्व समाज की ओर से झील की महाआरती ओर दीपदान होगा। साथ ही झील के किनारे पर सर्व समाज के सहयोग से छप्पन भोग का प्रसाद धराया जाएगा। राजसमंद के समस्त नागरिकों की ओर से श्रध्दा के साथ मां स्वरूपा झील को फिर से लबालब भरने की सामूहिक प्रार्थना की जाएगी। वहीं सिक्ख समाज की ओर से अरदास किया जाएगा।
सर्व समाज प्रतिनिधियों की और से होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेनेकी अपील की गई है। प्रतिनिधियों ने महिलाओं से घर से आरती सजाकर द्वारकाधीश मंदिर एवं जलघरा घाट पर पहुंचने की अपील की है।
इधर इस आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। छप्पन भोग व्यवस्था समिति के घनश्याम पालीवाल, फतहलाल गुर्जर, जयसिंह राणावत, गोविंद औदिच्य, देवनारायण पालीवाल, गणेश पालीवाल, शुभम बागोरा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।
No comments:
Post a Comment