Saturday, July 4, 2009

दधीची सेवा संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव आज

राजसमन्द। महर्षि दधीची सेवा संस्थान कांकरोली राजसमंद के अध्यक्ष पद के द्विवार्षिक चुनाव रविवार पांच जुलाई को विनायक वाटिका में होंगे।
संस्थान के प्रचार मंत्री कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि चुनाव अधिकारी बालकृष्ण शर्मा के सान्निध्य में आयोजित होने वाले चुनाव के तहत रविवार सुबह दस से 12 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जा सकेंगे। दोपहर 12 से एक बजे तक नाम निर्देशन पत्र की जांच, एक से तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दाधीच ने बताया कि आवश्यकता होने पर अपराह्न तीन से पांच बजे तक मतदान होगा तथा चुनाव अधिकारी द्वारा शाम साढे पांच बजे नव निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

No comments: