Sunday, July 5, 2009

सर्पदंश से वृध्द की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ थानान्तर्गत मालियो का वास गांव में सर्पदंश से एक वृध्द की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार मालियो का वास निवासी नाथू (60) पुत्र लालू भील शनिवार शाम को खेत पर गोभी रोपने के लिए गया और रात को वही सो गया। जहां रात जहरीले जानवर के काटने से उसकी मृत्यु हो गई। सुबह परिजन जब उसे जगाने के लिए पहुंचे तो नाथू मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: