Thursday, July 9, 2009

विद्यालय पोशाक एवं शिक्षण सामग्री वितरण

राजसमन्द। रेलमगरा क्षेत्र के राउप्रावि मालीखेडा के छात्र-छात्राआें को मेहता एयुकेशन ट्रस्ट के एससी मेहता, रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष यशवंत सिंह कोठारी, यूएस चौहान, आर सुखवाल, एससी मेहता व लक्ष्मीलाल भील के द्वारा विद्यालय पोशाक एवं शिक्षण सामगी्र वितरण की गई। संस्थाप्रधान ने अतिथियाें का स्वागत किया। इस अवसर पर बद्रीलाल जाट, अफसर अली शेख, श्रीमती रेखा, राधा चतुर्वेदी व कल्पना सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

रेलमगरा में जनसंवाद का आयोजन
राजसमन्द। समीपस्थ गांव रेलमगरा में जतन संस्थान व सुभा नेटवर्क अहमदाबाद के सान्निध्य में चावण्डा माता मंदिर प्रांगण में मातृत्व स्वास्थ्य अधिकार जागरूकता के लिए जन संवाद आयोजित किया गया। जन संवाद में राजसमन्द जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, स्वास्थ्य विभाग उदयपुर जोन के संयुक्त निदेशक चमनसिंह देवडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल सिरोया, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इकरामुदीन, मोहम्मद युसुफ बोहरा, डॉ संजय गोयल, स्मिता वाजपेयी, चेतना, भारत सिंह राणावत, गोरव यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीन सौ महिलाआें ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार व भू्रण हत्या पर संवाद किया तथा महिलाआें पर विभाग के द्वारा किए जा रहेअत्याचार का विरोध किया। स्मिता वाजपेयी ने शुभा नेटवर्क की जानकारी दी। जनसंवाद में माउ निवासी रामनारायण गाडरी, सिन्देसर खुर्द निवासी कान्ता, अर्थ संस्थान के भरत सिंह राणावत ने अपने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया तथा महिला अत्याचाराें को रोकने की मांग की।
जनसंवाद में जोन डायरेक्टर चिमनसिंह देवडा, बीएल सिरोया, जिला प्रमुख भाटी, जतन संस्थान सचिव डॉ कैलाश बृजवासी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जतन संस्थान के रणवीर सिंह शक्तावत, कन्हैयालाल जीनगर, गोवर्धन सिंह, यशोदा सोनी, मन्जू खटीक, पिंगी खटीक, पंकज कुमार गर्ग, गंगा गहलोत ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम का संचालन गोविन्दलाल व्यास ने किया।

No comments: